30 September Current Affairs Gk in Hindi, Gk Subhash Charan Free curretn affairs in hindi
30 September Current Affairs Gk in Hindi
Q. हाल ही में इंडिया स्मार्ट सिटी काॅन्क्लेव 2023 कहां आयोजित हुआ।
Ans. इंदौर
Q. “मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उधमी योजना ” कहां प्रारंभ होगी।
Ans. बिहार
Q. 13 वां हिन्द – प्रशांत सेना प्रमुखो का सम्मेलन कहां हुआ ।
Ans. भारत
Q. प्रतिवर्ष विश्व समुद्री दिवस कब मनाया जाता हैं ?
Ans. 28 सितंबर
Q. हाल में “ करमा पूजा त्यौहार ” मनाया गया।
Ans. झारखंड में
Q. “ भारत ऊर्जा शिखर सम्मेलन 2023 ” का उद्घाटन किया गया।
Ans. नई दिल्ली
Q. महिला क्रिकेट टीम ने किसे हराकर गोल्ड मेडल जीता है?
Ans. श्री लंका
Q. “ वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व ” किस राज्य का नवीनतम रिजर्व बना हैं?
Ans. मध्यप्रदेश
Q. सुल्तान नामक बाघ का संबंध किस अभ्यारण्य से हैं?
Ans. सरिस्का अभयारण्य से
Q. “गेलेना” किसे कहते हैं?
Ans. सीसे के अयस्क को
Q. किस नगर निगम ने “ केश फॉर वेस्ट योजना ” शुरू की हैं?
Ans. पटना
Q. राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने किसानों के अधिकारों पर पहली वैश्विक संगोष्ठी का उद्घाटन किया हैं?
Ans. नई दिल्ली में
Q. किस राज्य सरकार ने राज्य की पहली “सेवा क्षेत्र नीति ” को मंजूरी दी है?
Ans. उत्तराखंड
Q. सबसे तेज 150 ODI विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर बनें हैं?
Ans. कुलदीप यादव
Q. प्रधानमंत्री मोदी ने पुराने संसद भवन का नया नाम रखा हैं ?
Ans. संविधान भवन
Q. किस अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी ने आगामी ICC विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की जर्सी तैयार की हैं ?
Ans. Adidas
Q. ओडिशा में हाल ही में कौनसा त्यौहार मनाया गया हैं ?
Ans. नुआखाई जुहार
Q. राज्य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना कौनसी है?
Ans. चंबल परियोजना
Q. किस पौधे का तेल गुणवत्ता के आधार पर व्हेल मछली के तेल के समान हैं ?
Ans. होहोबा
Q. इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की अवधि कब तक बढ़ा दी गई हैं?
Ans. 31 मार्च 2024
Q. वर्ष 2023 में भारत का सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव बना हैं?
Ans. असम का विश्वनाथ घाट
Read Also